Read and watch Like & share subscribe blow link click https://www.bluehost.com/track/kkvank2021/ https://bv7np.app.goo.gl/fRhZ6 https://youtube.com/channel/UC8MvLb-Rq4EcnvONlZRl- Kwhttps://amazingvankdailylifekishore2021.blogspot.com/2021/12/blog-post_18.html
https://www.digistore24.com/signup/357631/
कैसे भारत में बढ़ा सकते हैं । जल , जीवन और हरियाली हेलो ,दोस्तों आप कैसे हैं । आपने हमारे Vank फैमिली के ब्लॉक्स को पढ़ा और लाइक किया है। इसके लिए आप सब का धन्यवाद । आज हम भारत और एशिया के जलवायु परिवर्तन पर बात करेंगे। जल, जीवन और हरियाली और भारत आज भारत की जनसंख्या विश्व और एशिया में दूसरी सबसे बड़ी है । जीवन तो अधिक संख्या में बड़ी है जो 40 करोड़ से बढ़कर 2021 तक लगभग 140 करोड़ हो चुकी है। हर 10 साल में लगभग यह 20% की दर से बढ़ रहा है। लेकिन एचडीआई रिपोर्ट के अनुसार जीवन के लिए आवश्यक तत्वों की लगभग 60% जनसंख्या को अत्यधिक अभाव है । एशिया में भी लगभग ऐसा ही सभी देशों के साथ हैं । जल जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं में एक है। स्वच्छ और शुद्ध पेयजल का काफी अभाव है। प्रदूषित वातावरण जल प्रदूषण के कारण और रासायनिक जल के कारण जमीन के अंदर का जल अंडर ग्राउंड वाटर आर्सेनिक युक्त हो चुका है।यह पीने योग्य बिल्कुल नहीं है ।और अत्यधिक मात्रा में कारखानों के द्वारा प्रदूषित जल रासायनिक जल नदियों और समुद्र को काफी प्रदूषित कर रहा है । इसलिए प्रदूषित जल पीने के लिए हम सभी मजबूर हो चुके हैं । बहुराष्ट्रीय कंपनियों और बाजार की छोटी-बड़ी कंपनियां अत्यधिक मात्रा में शुद्ध जल को महंगे दामों में बेचती है ।
No comments:
Post a Comment