सुप्रभात साथियों आप कैसे हैं ।आइए कुछ हम Nature से रिलेटेड बात करें । पृथ्वी हमारी है क्योंकि हम सभी पृथ्वी वासी इस पृथ्वी की सतह पर रहते हैं । हम सभी देश के वासी आज अच्छी तरह से इस आधुनिक दुनिया को जानते हैं । आज धरती के ऊपरी सतह और वायुमंडल का तापमान दिन और रात बढ़ रहा है। पृथ्वी के चारों ओर ग्रीन हाउस गैसों के कारण पृथ्वी अधिक ऊर्जा सूख रही है और धरती का तापमान बढ़ा रही है। इसे ही ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन कहा जाता है। हमें सूर्य से ऊर्जा तथा उस्मा प्राप्त होती है लेकिन एक सीमित मात्रा में प्रकाश मिलता है। पृथ्वी की सतह पर मानव गतिविधियां इसका मुख्य कारण है। पृथ्वी की सतह के अंदर के खनिज पदार्थों को प्राप्त करने की होड़ में तथा अपने देश केआधुनिक बनाने। कारखानों तथा यातायात के साधनों के कारण यह तापमान अत्यधिक मात्रा में बढ़ रहा है। हमारे वायुमंडल में बाहरी तापमान जीवन जीने योग्य है । लेकिन खनिज पदार्थों को प्राप्त करने की होड़ ने पृथ्वी के अंदर के तापमान को 6000 डिग्री सेल्सियस के आसपास है । इस तापमान निकालने की होड़ पूरी दुनिया में लगी है । व्यापारिक गतिविधियां आधुनिक सभ्यता को विनाश की ओर ले जा रही है । आजकल काल की तरह पृथ्वी पर होने वाली घटनाएं अचानक हजारों लाखों लोगों को काल के ग्रास बना रही है । 1 महासागरों का गर्म होना। 2. समुंद्र का बढ़ना। 3. समुंद की धाराओं में बदलाव होना। 4.आरकेटीक और अंटार्कटिका के बर्फ और ग्लेशियर का पिघलना । 5.वर्षा में बदलाव होना । 6.पूरे विश्व में रेन पैटर्न में बदलाव होना। 7. तूफान का लगातार आते रहना। 8. चरम सीमा में गर्मी और ठंडी का पहुंच जाना। 9. आग की घटनाएं होना। 10. सूखा पड़ना। 11.विश्व में ठंडी बहुत अत्यधिक मात्रा में बढ़कर यह भी एक सूखे का कारण बनती है । 12.अचानक वैश्विक बीमारियों का आगमन होना । 13.भूमंडलीकरण के कारण तापमान में अत्यधिक वृद्धि का होना। । 14. विश्व की मानव सभ्यता की जनसंख्या 4 अरब से 9 अरब हो जाना । 15. मानव सभ्यता के लिए समान बनाने की होड़ और विश्व व्यापार का भूमंडलीकरण globalisation ग्लोबलाइजेशन इसका मुख्य कारण है। तो हम मानव जाति को अब यह सोचना चाहिए कि क्या हमें ऐसी दुनिया बनानी है जो आगे हमारा ही विनाश का कारण बने । हमें ग्रामीण सभ्यता के साथ-साथ शहरी सभ्यता का भी निर्माण करना चाहिए । बेहतर विश्व के बनाने के लिए ग्लोबल वॉर्मिंग के को सही ढंग से नियंत्रण करने की आवश्यकता है । खनिज पदार्थों का विकल्प हमें खोजना चाहिए और एक संतुलित जीवन जीने की कोशिश करनी चाहिए। जिसके वजह से मानव जीवन लंबी आयु का हो जाए । जिसमें योग क्रियाएं हैं । अगले भाग में हम इस से रिलेटेड और भी जानकारियां देंगे अगर आपके पास कोई सुझाव है तो हमें दें आपके सुझाव का इंतजार रहेगा । धन्यवाद किशोर कुमार Vank family ..............................................................................
English translation Good morning friends, how are you. Let us talk about something related to nature. The earth is ours because we all the inhabitants of the earth live on the surface of this earth. All of us people of the country know this modern world very well today. Today the temperature of the Earth's upper surface and atmosphere is increasing day and night. Due to the greenhouse gases around the earth, the earth is drying up more energy and increasing the temperature of the earth. This is what is called global warming and climate change. We get energy and heat from the sun but a limited amount of light. The main reason for this is human activities on the surface of the earth. In the race to get the minerals inside the earth's surface and to modernize their country. Due to factories and means of transport, this temperature is increasing to a great extent. The outside temperature in our atmosphere makes life worth living. But the competition to get minerals has raised the temperature inside the earth to around 6000 ° C. There is a competition to extract this temperature all over the world. The trading activities are taking the modern civilization towards destruction. Nowadays, like time, the events happening on the earth are suddenly making thousands of millions of people a waste of time. 1 Warming of the oceans. 2. Rising of the sea. 3. Change in ocean currents. 4. Melting of ice and glaciers of Arctic and Antarctica. 5. Change in rainfall. 6. Change in the rain pattern all over the world. 7. The storm continues to come. 8. Reaching heat and cold in extremes. 9. Incidents of fire. 10. Drought. 11. By increasing the cold in the world in a very excessive amount, it also causes a drought. 12. Sudden arrival of global diseases. 13. Excessive increase in temperature due to globalization. , 14. The population of the world's human civilization has increased from 4 billion to 9 billion. 15. The competition to make equal for human civilization and globalization of world trade Globalization is the main reason for this. So we human race should now think whether we have to create such a world which will become the cause of our own destruction in future. Along with rural civilization, we should also build urban civilization. To make a better world, there is a need to control the global warming properly. We should find alternatives to minerals and try to lead a balanced life. Due to which human life should be long. In which there are yoga activities. In the next part, we will give more information related to this, if you have any suggestion, then give us your suggestion, we will be waiting. Thanks KishorKumar Vank family ............................................. ...............................
.
No comments:
Post a Comment