Hello my friends .I am a freelancer & professional worker . I Share my Vank family daily routine lifestyle on this platform .My experience of life you will enjoy with positive motivation for your life .You will be so much impressed with my work Thanks
Saturday, December 4, 2021
जल जीवन और हरियाली
... आज हम पृथ्वी वासी आधुनिक जीवन शैली के कारण संपूर्ण पृथ्वी पर जल वाटर को दूषित कर चुके हैं ।संपूर्ण विश्व में जल प्रदूषण के कारण मानव जाति पेड़ पौधे कृषि जीव जंतु को पीने योग्य पानी का काफी अभाव हो रहा है । जिसके कारण जल अत्यधिक महंगा होता जा रहा है जो पिया जा सके। ग्रामीण और शहरी जल स्तर का घटताक्रम इसके और महंगा बना बनाते जा रहा है। महादेशों खासकर अफ्रीका ,एशिया, दक्षिण अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया आदि क्षेत्रों के घटते वन संपदा तथा वर्षा वन क्षेत्र का घटताक्रम तथा रेन पैटर्न में बदलाव आने वाली शताब्दी में सूखा, बाढ़, तापमान में वृद्धि का कारण बनेगा। इसलिए हम मानव जाति को जल, जीवन और हरियाली, के बारे में सोचना पड़ेगा और इसके विकास के लिए नई सोच और विकास पर कार्य मिलकर करने की जरूरत है । हम सभी मानव जाति यह जानते हैं कि हमारी पृथ्वी का लगभग 71 पर्सेंट है । लेकिन वह पीने योग्य नहीं है लेकिन वर्षा के निर्माण में कार्य करता है। नदियों ,तालाबों, नहरों, तथा जमीन के अंदर का जलस्तर पीने योग्य होता है। लेकिन आजकल प्रदूषण के कारण इसे हम purify वाटर करते हैं आजकल हम प्रदूषण के कारण इसे हम रिफाइन वाटर बनाते हैं और पीने योग्य इस्तेमाल करते हैं ।जिसका मुख्य कारण आज वॉटर स्कार्सिटी इन ऑल ओवर द वर्ल्ड है। हम सभी मानव जाति का यह अधिकार बनता है कि पीने योग्य जल वाटर यह सभी गरीब और अमीर देशों के नागरिकों को मिलता रहे ।अमीर देशों के लोग इसे खरीद सकते हैं लेकिन कब तक और गरीब देशों के लोग प्रदूषित जल पी कर अपने जीवन को समाप्त कर रहे हैं । हजारों प्रकार की वाटर से रिलेटेड नई पुरानी बीमारियों से ग्रसित है क्या इसका कोई समाधान है । ।आइए मिलकर हम सोचते हैं और जल जीवन और हरियाली को आगे आने आने वाली पीढ़ी को एक स्वस्थ और सुंदर विश्व प्रदान करते हैं। इस धरती को स्वर्ग बनाते हैं। शहरी और ग्रामीण व्यवस्था पर कार्य करते हैं ।ताकि आने वाली पीढ़ी बेहतर ढंग से इस विश्व में जीवन यापन कर सके । मेरे कुछ आधुनिक विचार जल जीवन और हरियाली को बढ़ाने वाले हैं । आप भी अपने कुछ सुझाव हमें कमेंट में दे सकते हैं आपके कमैंट्स का स्वागत रहेगा। पहला विचार हमें सुपर आधुनिक वाटर रिफाइनरीय का निर्माण करना चाहिए है। हमें विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में सभी राष्ट्रों के सहयोग से सुपर वाटर रिफाइनरी का निर्माण करना चाहिए। जो पानी को पीने लायक करके मनुष्य जीव जंतु आबादी तक सुरक्षित जल पाइप लाइन के द्वारा पहुंचा सके। । क्योंकि स्वच्छ जल मनुष्य जाति और जीव-जंतुओं का प्रथम अधिकार है इस पृथ्वी पर सभी देशों के नागरिकों को यह मिलना चाहिए । हम अभी तक मानव जाति को स्वच्छ जल भी नहीं दे पाए हैं हम किस विकास की बात कर रहे हैं और कहां जा रहे हैं सोच कर देखिए । हम सभी जानते हैं कि दुनिया के सभी देशों में सभी नदियों में लगभग प्रत्येक साल काफी ज्यादा मात्रा में बाढ़ आती हैं । और सभी इलाकों का पानी हर दिन बहुत ही बड़ी मात्रा में बहकर नदियों का जल समंदर में जाकर मिल जाता है। अगर हम इस फ्लड पैटर्न के पानी को कलेक्ट कर के। सुपर वाटर रिफाइनरी में सुरक्षित रखें और हर इलाके में पहुंचाएं तो वॉटर स्कार्सिटी को रिड्यूस किया जा सकता किया जा सकता है । । बाढ़ से भी बचा जा सकता है नदी के जलस्तर को घटाया जा सकता है और पानी को फ्यूचर के लिए कलेक्ट कर के हर तरह के काम में इस्तेमाल किया जा सकता है । समुद्र का जलस्तर घटने से बहुत सारे दीपों का निर्माण भी होगा तथा बहुत सारे छोटे बड़े द्वीप डूबने से भी बच जाएंगे। इस तरह हम पृथ्वी के नदियों में बहने वाले स्वच्छ जल को रिफाइन करके मनुष्य आबादी तक सुरक्षित पेयजल की व्यवस्था कर सकते हैं। खास करके इन आधुनिक रिफाइनरी ओं का निर्माण एशिया की बड़ी आबादी को चाहिए जहां पीने योग्य पानी दिन प्रतिदिन घट रहा है। जिसके वजह से यहां पर वाटर से रिलेटेड बीमारियों से अत्यधिक मौतें होती है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
https://edufreebie.com/wp-content/uploads/2022/01/TOOLS/10-YOUTUBE%20VIDEO%20DOWNLOADER%20copy.odt करोना काल और भारत एवं वैक्सीनेशन 100 करो...
No comments:
Post a Comment