Hello my friends .I am a freelancer & professional worker . I Share my Vank family daily routine lifestyle on this platform .My experience of life you will enjoy with positive motivation for your life .You will be so much impressed with my work Thanks
Saturday, December 11, 2021
कैसे वाटर रिफाइनरी जल जीवन और हरियाली को विश्व में सुरक्षित रखेंगे
हम सभी मानव जाति के लिए पानी जल अत्यधिक महत्वपूर्ण है। इसके बगैर हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते इसलिए हमें जल संरक्षण पर ध्यान देना होगा। मैंने अपने पहली पोस्ट में जल, जीवन और हरियाली के विषय में आपसे बात की थी । सुपर वाइट रिफाइनरीयों के निर्माण से रिलेटेड बात की थी तथा यह क्यों आवश्यक है। यह भी बताया गया था। विश्व पर्यावरण को हमें संतुलित बना सकते हैं । ऐसे बहुत सारे उपाय करने की आवश्यकता है । सुपर वाटर रिफाइनरी के द्वारा क्या लाभ हो सकता है। इसको विस्तार से समझते हैं । (पहला) संपूर्ण विश्व में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था इन रिफाइनरी से हो सकती है। पाइप लाइन के द्वारा जल हर घर तक पहुंचाया जा सकता है। शुद्ध पेयजल यह मनुष्य का पहला अधिकार है। और इसे विश्व की सभी सरकारों को देना चाहिए। (दूसरा ) विश्व में कृषि कार्य के लिए भी स्वच्छ जल की आवश्यकता होती है।और इसे भी हम रिफाइनरी के द्वारा किसानों तक यह स्वच्छ जल पहुंचाया जा सकता है। ( तिसरा) विश्व के बहुत सारे मरुस्थल और सूखे क्षेत्रों में भी कृत्रिम वर्षा करवाकर इन रिफाइनरीयों के द्वारा हम बहुत सारी हरियाली उत्पन्न कर सकते हैं।और कृत्रिम जंगलों का निर्माण कर सकते हैं। साइंटिफिक फॉरेस्ट्री का निर्माण करके हम अपने लिए काफी वैल्युएबल और व्यवसायिक जंगलों का निर्माण भी कर सकते हैं। जिससे हमें अत्यधिक मात्रा में ऑक्सीजन और । स्वच्छ जल वायु का निर्माण कर सकते हैं। इन सूखे क्षेत्रों का इस्तेमाल भी भविष्य में किया जा सकता है। विश्व में ऑक्सीजन बैलेंस जो घटते जा रहा है। उसको भी सुधारा जा सकता है । इन कृत्रिम जंगलों के द्वारा। पर्यावरण संतुलन किया जा सकता है। (चौथा ) बाढ़ के समय में रिफाइनरीयों के द्वारा जल संरक्षण से नदियों के जलस्तर को घटाया जा सकता है। अत्यधिक मात्रा में बहता हुआ पानी जब संग्रहित होगा रिफाइनरीयो मे तो गांव में आने वाली बाढ़ और शहरों में आने वाली बाढ़ को भी कम किया जा सकता है । ( पांचवा ) 1 वर्ष का जल संरक्षण करके 100 किलोमीटर के क्षेत्र में वाटर पाइप लाइन के द्वारा घरों तक पहुंचाया जा सकता है । ( छठवां) जल प्रदूषण को भी काफी कम कर सकते हैं। ( सातवां ) मानव जाति में जल प्रदूषण को रोकने के लिए जागरूकता ला सकते हैं ।(आठवां) कल कारखानों मकानों बनाने आदि के लिए भी कार्य किया जा सकता है। (नवा ) जल संरक्षण कानून बना कर सभी नागरिकों को शुद्ध पेयजल सरकारी आवश्यकतानुसार सस्ते मूल्य पर इन रिफायनरी से उपलब्ध करवा सकती है । तथा सरकार अपने क्षेत्र का विकास भी कर सकती है । और जल जीवन हरियाली को बढ़ावा दे सकती हैं । जिससे नागरिकों में जागरुकता आएगी वह पानी की वेस्टेज काफी कम करेंगे । अपने आवश्यकतानुसार इसका इस्तेमाल करेंगे सरकार का पानी पर नियंत्रण इस्तेमाल करने की आवश्यकता है। ( दसवां ) हजारों करोड़ों लीटर पानी हर दिन नदियों का समुद्र में मिलता है। और समुद्र के जल स्तर को बढ़ाता है। जिससे छोटे-बड़े द्वीप डूब सकते हैं और डूबते ही रहते हैं । इन रिफाइनरी के द्वारा हम इसे बचा सकते हैं ।समुद्र के जलस्तर को नदियों के जलस्तर को घटाकर बचाया जा सकता है। तथा नदियों के पानी का इस्तेमाल हम शुद्ध पेयजल और कृषि कार्य के लिए तथा अन्य कार्यों के लिए कर सकते हैं । हमें ध्यान देना चाहिए विश्व के अधिकांश सरकारें इस ओर ध्यान दें तो निश्चित रूप से हम जल जीवन हरियाली पूरे विश्व में फैला सकते हैं । तथा विश्व में शांति स्थापित कर सकते हैं । आपसी सहमति से इन सभी रिफाइनरीयों से सुरक्षित जल मानव जाति के लिए तथा एक सुरक्षित विश्व का निर्माण होगा जो पर्यावरण संतुलित का कार्य करेगा और शांति स्थापित करेगा।आने वाली जनरेशन के लिए भी हम एक शांतिप्रिय विश्व दे के जा सकते हैं। .......... Thanks Vank family Kishore Kumar .....................................................
No comments:
Post a Comment